ios 14 के नए फ़ीचर

Apple ने कल ios 14 लोन्च किया. जो हाल मे end यूजर के लिए availabe नहीं हे. सिर्फ apple डेवलपर ही उसे यूज़ कर सकते हे जिसको beta कहा जाता हे. लेकिन बाकी सब यूजर के लिए इस साल की end तक उपलब्द हो जायेगा. तो आज हम बात करेंगे ios 14 मे क्या क्या नए फीचर दिए गए हे उसके बारे मे.

Widgets on Home screen

ios 14 मे आप widgets को अपनी home screen मे कही भी सेट कर सकते हो. और आप widgets की साइज को भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हो जिसकी वजह से अब आपके iphone की home screen एक बिलकुल ही अलग अंदाज मे दिखेगी और ये iphone की home screen design मे अब तक का सबसे बड़ा चेंज हे. ऊपर दी गयी फोटो मे आप widgets on home screen के कुछ example देख सकते हे.

App Library


आप सब जानते हे की हमारे फ़ोन मे अलग अलग तरह की अप्प डाउनलोड करके धीरे धीरे बोहत सारी एप्प्स हो जाती हे और कई बार हमको स्वाइप कर के अलग अलग पेज पे जाके एप्प्स को ढूंढने मे बोहत दिक्कत होती हे तो उसकी को ध्यान मे रखते हुए एप्पल ios 14 मे ये App Library करके नया फीचर लाया हे. जिसकी मदद से आप अपनी सारी ऍप्लिक्शन को एक ही जगा या कहे तो एक ही पेज मे अलग अलग केटेगरी के फोल्डर मे automaticaly organise कर सकते हे. जैसा ऊपर फोटो मे दिखाया गया हे. App Library मे जो apps आप सबसे ज्यादा यूज़ करते होंगे वो सबसे ऊपर पहले दिखाई जाएगी उसके अलावा जो अप्प्स आपने हाल ही मे install की होगी वो भी सबसे ऊपर आएगी. और तो और आप अपनी पूरी लाइब्रेरी मे किसी भी एप्प को search भी कर सकते हो और अल्फाबाटिक्ली आर्डर मे list view मे अपनी सारी applications को देख सकते हो.

Compact Calls

आप सब जानते होंगे की जब हम अपने iphone मे किसी app को use कर रहे होते हे और किसी का call आता हे तो वो call पूरी screen की ऊपर आ जाता हे और हम call recevied ना करे या call end ना करे तब तक हम जो application पे थे उसे देख नहीं पाते थे. लेकिन अब ios 14 मे ऐसा नहीं होगा जब भी हमे call , facetime call या किसी भी third party apps से कॉल आएगी तो उसकी डिज़ाइन फोटो मे दिखाया हे ऐसे एकदम minimal यानि छोटी सी होगी.

Picture in Picture

ये फीचर अब तक सिर्फ ipad मे उपलब्ध था लेकिन अब ios 14 से iphone मे भी उपलब्ध हे. जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को देखते देखते या फिर Facetime call पे बात करते करते और किसी भी applictions को उसे कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *