Hello friends तो आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम की कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स के बारे मे जो आप मे से बहोत लोग सायद अभी तकनहीं जानते होगे. तो सबसे पहले बात करेंगे
Dark Mode
Dark Mode ये एक ios 13 का फीचर हे. जिसकी मदद से Iphone यूजर अपने iphone मे इंस्टाग्राम theme को ब्लैक कलर की करसकते हे. हालाकि अब बोहत सारे android फ़ोन मे भी डार्क मोड फीचर अलग अलग नाम से उपलब्ध हे. यहां हम iphone मे उसकोकैसे ऑन करके इंटाग्राम थीम को ब्लैक करे उसके बारे में बात करेंगे
Step – 1
सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करना होगा,इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन होने के बाद आपको अपने iphone मे निचे सेswipe up करके कंट्रोल सेंटर को ओपन करना होगा. जैसा आपको निचे दिए गए फोटो मे दिखाया गया है.


Step – 2
कंट्रोल सेन्टर ओपन होने के बाद आपको निचे फोटो मे जो बटन राउंड करके दिखाया गया है वो बटन पे क्लिक करना होगा. जैसेही आप वो बटन पे क्लिक करोगे आपके इंस्टाग्राम की थीम ब्लैक कलर की हो जायगे.


डार्क मोड को बंध करने के लिए आपको फिरसे उसी बटन पे क्लिक करना होगा. अगर आपके कंट्रोल सेंटर मे ये वाला बटन नहींआ रहा तो आप निचे दी गयी लिंक पे जा के पढ़ सकते हे और डार्क मोड के बटन को अपने कंट्रोल सेंटर मे ला सकते हे.