अभी तक हमने बोहत सारे अलग-अलग तरह के अलार्म क्लॉक एप्लीकेशन देखे. लेकिन ये इन सब एप्लीकेशन से एकदम आगे है ,अभी तक हमने मोबाइल shake करने पर अलार्म बंध होने वाले एप्प देखे है,लेकिन ये एप्लीकेशन में अलार्म आपके स्माइल करने पर ही बंध होगा,और आपकी स्माइल वाली फोटो सेव कर लेगा जो आप अपने दोस्तों क साथ शेयर कर सकते है..
अगर आप auto save बंध करना चाहे तो वो भी इस एप्लीकेशन में आप सेटिंग में जा कर बंध कर सकते है.
itunes: https://itunes.apple.com/us/app/rise-shine-smiling-alarm-clock/id831209924?mt=8&ign-mpt=uo%3D8